Popular posts from this blog
Maa -baap
बड़े लंबे समय के बाद आज मैने वो महसूस किया की जिंदगी मे क्या किमती है | माँ की बात जो मेरे दिल को छु गई उस माँ- बाप को मे प्रणाम करता जिन्होंने मेरी इच्छा को पूरा करने अपनी इच्छा को मार दिया कर देते थे | अपनी दवाई तक बन्द कर दी | #पिता पर शायरी घर में सब अपना प्यार दिखाते हैं पर कोई बिना दिखाए भी इतना प्यार क्यों किये जा रहे हैं वो हैं मेरे पापा #माँ पर शायरी खिलते हुए फूल का दामन हो आप हकीकत में बहुत खुबसूरत होगी ममता प्यार के मन्दिर में तो उस मन्दिर की प्यारी मूरत हो आप

Comments