रोजाना बन रहे 1 लाख से ज्यादा पीपीई, 59 हजार वेंटिलेटर का दिया ऑर्डर
रोजाना बन रहे 1 लाख से ज्यादा पीपीई, 59 हजार वेंटिलेटर का दिया ऑर्डर
नई दिल्ली,
देश में प्रतिदिन 1 लाख से अधिक पीपीई और एन 95 मास्क का निर्माण किया जा रहा है. देश में वर्तमान में पीपीई के 104 घरेलू विनिर्माता हैं.
- देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 24 हजार पार
- कोरोना वायरस से संक्रमित 5 हजार से ज्यादा लोग हुए ठीक
देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. हर रोज कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीज सामने आ रहे हैं. इस बीच ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक हुई, जिसमें मौजूदा स्थिति पर जानकारी दी गई.
ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की 13वीं बैठक में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के अलावा कई अन्य मंत्रालयों के मंत्री भी शामिल थे. इस दौरान बताया गया कि 20.66 फीसदी की रिकवरी रेट से अब तक 5,062 लोग ठीक हो चुके हैं. कल से 1429 नए मामलों की बढ़ोतरी देखी गई. साथ ही कुल 24,506 लोग अभी तक कोविड-19 से पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.
इसके साथ ही जानकारी दी गई कि देश में प्रतिदिन 1 लाख से अधिक पीपीई और एन 95 मास्क का निर्माण किया जा रहा है. देश में वर्तमान में पीपीई के 104 घरेलू विनिर्माता और एन-95 मास्क के तीन मेकर्स हैं. इसके अतिरिक्त घरेलू निर्माताओं के जरिए वेंटिलेटर का उत्पादन भी शुरू हो गया है और नौ निर्माताओं के माध्यम से 59000 से ज्यादा वेंटिलेटर के लिए ऑर्डर दिया जा चुका है.
बता दें कि देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. अब तक देश में 24 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं 775 लोगों की मौत भी कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है.
Comments