सावधान! दिल्ली का पानी पीने लायक नहीं, केंद्रीय मंत्री पासवान का दावा
सावधान! दिल्ली का पानी पीने लायक नहीं, केंद्रीय मंत्री पासवान का दावा
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Photo Credit : @irvpaswan )
नई दिल्ली:
दिल्ली में पीने के पानी की शुद्धता पर एक बार फिर से सवाल उठाया गया है. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने पीने के पानी पर सवाल खड़ा किया है. खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली का पेयजल पीने लायक नहीं है.
रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह बात कही. हाल ही में पासवान ने दिल्ली में नल के पानी को पीने लायक नहीं बताया था. इसके बाद बीएसई ने अपनी शुरुआती जांच में पाया कि दिल्ली का पानी पीने लायक नहीं है.
Comments