Maa -baap

बड़े लंबे समय के बाद आज मैने वो महसूस किया की जिंदगी मे क्या  किमती  है |
माँ की बात    जो मेरे दिल को छु गई 
उस माँ- बाप को मे  प्रणाम करता जिन्होंने मेरी इच्छा को पूरा करने अपनी इच्छा को मार दिया कर देते थे |
अपनी दवाई  तक बन्द कर दी | 
#पिता पर  शायरी
घर में सब अपना प्यार दिखाते हैं
पर कोई बिना दिखाए भी
इतना प्यार क्यों किये जा रहे हैं वो हैं मेरे पापा
#माँ पर शायरी
खिलते हुए फूल का दामन हो आप
हकीकत में बहुत खुबसूरत होगी
ममता प्यार के मन्दिर में
तो उस मन्दिर की प्यारी मूरत हो आप


Comments

Popular posts from this blog

INDEPENDENCE DAY 15 AUGUST

Article 35A