MDH के दादा जी की सैलरी जानकर दंग रह जाएंगे आप, कई कंपनियों के CEO हैं इनके पीछे
MDH के दादा जी की सैलरी जानकर दंग रह जाएंगे आप, कई कंपनियों के CEO हैं इनके पीछे मसालों की कंपनी MDH और दादा जी के चेहरे से तो आप वाकिफ ही होंगे। एमडीएच कंपनी के कर्ता धर्ता हैं धरमपाल गुलाटी जो मसाले के विज्ञापनों में देखा जाता रहा गया है। धरमपाल भारती की सैलेरी जानकर आप दंग रह जाएंगे। धरमापल इस वक्त 21 करोड़ सालाना के पैकेज पर काम कर रहे हैं। कंज्यूमर प्रोडेक्ट जैसी कंपनियों में गुलाटी की सैलेरी सबसे ज्यादा है। धरमापल गुलाटी 94 साल के हो चुके हैं। गुलाटी आज भी रोज दफ्तर और फैक्ट्री जाते हैं और खुद डीलरों से मुलाकात करते हैं। धरमपाल की कंपनी महाशियां दी हट्टी (जो MDH के नाम से मशहूर है) ने इस साल 213 करोड़ का मुनाफा कमाया। कंपनी की 80 फीसदी हिस्सेदारी गुलाटी के पास है। छोटी सी दुकान से 1500 करोड़ का सम्राज्य साल 1919 में धरमपाल के पिता ने पाकिस्तान के सियालकोट में एक दुकान खोली थी। बंटवारे के बाद धरमपाल का परिवार हिंदुस्तान आ गए। दिल्ली में पहुंचकर गुलाटी ने करोलबाग में छोटी सी कंपनी खोली। वहां से गुलाटी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देगा। आज महाशियां दी हट्टी कंपन...